सलोन: छत्रपाल सिंह मजरे टेकारी दान्दू गांव में एक कच्चा मकान ढह गया, परिजन बाल-बाल बचे, 2 मवेशी घायल
28:9:2025 को 1:00 रात्रि के करीब पूरे छत्रपाल सिंह मजरे टेकारी दान्दू गांव की रहने वाली पीड़िता राजकुमारी का कच्चा मकान ढह गया। फिरहाल कोई जनहानि नही हुई, लेकिन पीड़िता राजकुमारी का पूरा मकान ढह गया व दो मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची राजस्व की टीम ने पीड़िता को हर संभव मदद दिलाने आश्वासन दिया है ।