बस्ती: करैली गांव स्थित एक घर में हुई चोरी, सूचना पाकर पहुंची पुलिस
Basti, Basti | Sep 15, 2025 बस्ती जिले के करैली गांव में बीती रात रविवार को 2:00 बजे चोरी करने का मामला आया सामने जानकारी के मुताबिक घर मालिक बाथरूम करने के लिए निकला तो दरवाजा का ताला और घर से नगदी समेत सामान घायल मिला मौके पर पहुंची 112 पुलिस मामले की कर रही जांच