थाना देहात क्षेत्र से एक 4 वर्षीय बालक अकेला घर से भटककर घूम रहा था, सूचना मिलते ही डायल-112 में तैनात प्रधान आरक्षक अनूप कुमार, चालक तत्काल मौके पर पहुंचे और बालक को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया। बालक अपने परिजनों की जानकारी नहीं दे पा रहा था, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाश कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की और परिजनों से मिला दिया।