फतेहपुर: सदर के मुराइनटोला हनुमान मंदिर में सजा बाबा खाटूश्याम का दरबार, हजारों श्रद्धालुओं ने पाया प्रशाद
मुरैन टोला हनुमान मंदिर में श्री खाटू श्याम का लगाया गया दरबार भाव भंडारे एवं आरती के बाद डीजे में झूमे के युवक हजारों श्रद्धालुओं ने किए खाटूश्याम जी के दर्शन का पाया प्रशाद इस कार्यक्रम को विनय अग्रहरि,सरोज श्रीवास्तव, अमन,साकेत मोदनवाल,यश अग्रवाल,मन्नू मोदनवाल,मोहित अग्रहरि ने मिलकर कराया