परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत किताडीह राजू बगान निवासी रेलवे लोको पायलट सत्य नारायण के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी कर ली। शुक्रवार को 4:00 मिली जानकारी से घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। उस समय सत्य नारायण जनशताब्दी एक्सप्रेस लेकर ड्यूटी पर गए थे और घर के अन्य सदस्य भी बाहर थे। शुक्रवार लौटने पर पीछे का दरवाजा टूटा मिला।