बाराबंकी की ग्राम पंचायत बलवंतपुर भानमतिया कुटी खनवाहा में पांच दिवसीय धार्मिक कथा का शनिवार करीब 9 बजे शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बाबा मस्तराम के जयघोष के साथ एक कलश यात्रा निकाली गई।इस कलश यात्रा में 2100 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भाग लिया। यात्रा बहरौली, जहांगीराबाद होते हुए उमरपुर मार्ग से गुजरी और भानमतिया कुटी परिसर में समाप्त हुई।