चेनारी: प्रखंड क्षेत्र चेनारी में छठ महापर्व के तीसरे दिन छठ व्रतियों के बीच फल का वितरण किया गया
Chenari, Rohtas | Oct 27, 2025 छठ व्रतियों के बीच फल का किया वितरण प्रखंड क्षेत्र चेनारी में छठ महापर्व के तीसरे दिन सोमवार को शाम चार बजे तेतरी गणेशपुर पेवंदी, डओइया, ममरेजपुर, दतौली, रामगढ़, लोधी समेत दर्जनों छठ घाटों पर हजारों छठ व्रत धारीयो के बीच पंकज तिवारी उर्फ योगी बाबा के तत्वधान में फल का वितरण किया गया समाजसेवी पंकज तिवारी योगी बाबा ने बताया कि छठ व्रत धारीयो के बीच सेवा किए।