घाटशिला: मुराहिर जलाशय विस्थापित समिति के चेंगजोड़ा गांव के विस्थापितों ने एसडीओ सुनील चंद्र को ज्ञापन सौंपा
मुराहिर जलाशय (बुरूडीह डैम) में नौका परिचालन, पार्किंग वसुली एवं विकास कार्य संचालन की मांग को लेकर सोमवार की दोपहर 2 बजे मुराहिर जलाशय विस्थापित समिति, चेंगजोड़ा के विस्थापितों ने एसडीओ सुनील चंद्र को ज्ञापन सौंपा. मुराहिर जलाशय विस्थापित समिति, चेंगजोड़ा के विस्थापितों का कहना है कि मुराहिर जलाशय निर्माण के क्रम में 46 परिवार विस्थापित हुआ था।