कटंगी: 10 दिन बाद भी वन विभाग के हाथ खाली, आंजनबिहरी में बाघ की मौत के घटनास्थल का पता नहीं लगा
दक्षिण सामान्य वन मंडल बालाघाट के वन परिक्षेत्र कटंगी के बोनकट्टा सर्किल के आंजनबिहरी बीट के कक्ष क्रमांक 562 में मिले मृत बाघ की मौत की घटनास्थल का घटना के 10 दिन बाद भी वन विभाग पता नहीं लग पाया है। आज 21 दिसंबर की देर शाम तकरीबन 8 बजे तक भी विभाग के पास की बाघ की मौत कहां हुई इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं है जबकि बाघ के शव के मिलने के बाद वन विभाग के वरिष्ठ अ