वल्लभनगर: रूणिचा गांव में घर के अंदर घुसा पैंथर, बुजुर्ग ने कमरे को बाहर से बंद किया, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
उदयपुर जिले के कुराबड़ तहसील क्षेत्र के वसु पंचायत के रूणिचा गांव में रविवार को दूसरे दिन भी पैंथर के घर घुसने से दहशत छा गई। रविवार दोपहर 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार पैंथर आबादी क्षेत्र में एक घर के अंदर घुस गया। इस दौरान एक बुजुर्ग ने हिम्मत दिखाकर कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।