भागलपुर के नवगछिया में रविवार को एक ही जगह पर करीब 150 कौओं की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना तुरंत फॉरेस्ट विभाग को दी। विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग ने कौओं को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। प्रत्यक्षदर्शी नीरज ने बताया कि मृत कौए अनुमंडल ग्राउंड स्थित पेड़ो ं के आसपास और नीच े जमीन पर पड ़ े हुए थे। एक ही जगह पर इतनी