बहराइच जिले में कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को पुलिस लाइन में सलामी देने के मामले में बहराइच पुलिस चर्चा में आ गई है। इसे विपक्ष ने अधिकार का गलत उपयोग बता सवाल उठाया। रील और वीडियो भी तेजी से वायरल किया। मामला बढ़ता देख डीजीपी ने गंभीरता दिखाई। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब कर लिया है।