अलीगंज: सीएचसी अलीगंज पर प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस में निकलीं 8 हाई रिस्क प्रेग्नेंसी गर्भवती महिलाएं
Aliganj, Etah | Sep 16, 2025 मंगलवार की सुबह करीब 10सीएचसी अलीगंज पर प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस अभियान का आयोजन किया गया।जिसमें 79गर्भवती महिलाओं ने अपने रजिस्ट्रेशन कराए,जांच के बाद 8महिलाएं हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की निकली।वहीं1महिला ट्वीट बेबी की गर्भवती निकली।5आरएच निगेटिव निकली।