कुलपहाड़: थाना पनवाड़ी की पुलिस ने लोधीपुरा से एक ही खतौनी से कई अभियुक्तों की जमानत लेने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सत्यापन के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी मान सिंह पुत्र स्व0 भुजबल यादव उम्र करीब 61 वर्ष निवासी ग्राम लोधीपुरा थाना पनवाड़ी जनपद महोबा एक पेशेवर जमानतदार है जिसके द्वारा कई अभियुक्तों की जमानत ली गई थी । इस अवैध गतिविधि के संबंध में थाना पनवाड़ी में मु0अ0सं0 246/2025 धारा 229/233/237/246/318(4) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।पनवाड़ी पुलिस।