गोविंदपुर: गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के महुबनी के पास बाइक और ऑल्टो कार की टक्कर में गर्भवती महिला की मौत
गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर - टुंडी मार्ग पर स्थित महुबनी के समीप बुधवार की दोपहर 1 बजे बाइक एवं ओल्टो कार में हुई जोरदार भिड़ंत एक गर्भवती महिला की हुई मौत. घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार व्यक्ति गोबिंदपुर की और जा रहा था इस बीच गोबिंदपुर से एक ओल्टो कार टुंडी की और जा रहा था जहां ओल्टो कार काफी तेज गति में था।