अवंतिपुर बड़ोदिया: ग्राम पिपलोद निवासी की करंट से मौत, ज़िला कलेक्टर ने ₹4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने राजूसिंह पिता अशोक कुश्वाह निवासी ग्राम पिपलोद तहसील शुजालपुर की 19 जून 2024 को कृषक शांतिलाल पिता संतोषीलाल की कृषि भूमि पर मजदूरी कार्य के दौरान मेढ़ पर लगे कटीले तारों में अज्ञात कारण से विद्युत करंट लगने से मृत्यु होने पर उसके निकट्तम वारिसान पत्नी संध्या के लिए मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना 2008 में वर्णित प्रावधानों के त