नौतनवा: नौतनवा में कस्टम विभाग ने टमाटर, टाफी सहित अन्य वस्तुएं की नष्ट
बुधवार को 5 बजे नौतनवां नगर पालिका के कूड़ा घर में पूर्व में बरामद टमाटर, टाफी सहित अन्य वस्तुओं को लैब से खराब मिलने पर नष्ट किया गया है।कस्टम असिस्टेंट कमिश्नर सुधीर त्यागी ने बताया कि 260 किलो नेपाली टमाटर,8934 पीस टाफी,25 किलो विदेशी इलाइची,100 किलो विदेशी मैगी नष्ट किया गया है जो उपयोग लायक नहीं थी।