मंडी: रन फॉर यूनिटी में गूंजा एकता का संदेश, सरदार पटेल की जयंती पर जिला पुलिस मंडी ने दिखाई देशभक्ति की एकजुटता
Mandi, Mandi | Oct 31, 2025 जिला पुलिस मंडी द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला एवं पुलिस थाना स्तर पर आयोजित हुआ। जिला स्तर पर आयोजित इस दौड़ को पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर लगभग 300 स्कूली छात्र-छात्राओं और 50 से अधिक पुलिस कर्मियों ने भाग लिया।