गदरपुर: हाईवे पर मोतियापुरा कट के पास दुर्घटनाग्रस्त कार में पकड़ी गई 20 क्विंटल खैर की लकड़ी, कार चालक मौके से फरार
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में ले जाई जा रही 20 क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद की है।मंगलवार रात्रि को एनएच 74 पर एक कार काशीपुर की तरफ से रुद्रपुर की तरफ आ रही थी।जब यह कार ग्राम मोतियापुरा कट के नजदीक पहुंची तो कार एक बेसहारा गाय के साथ टकरा गई।चालक ने कार को भगाने की कोशिश की तो असंतुलित हुई कार रोड के किनारे लगे डिवाइडर से टकराकर फंस गई।