लहार: लहार के छिवाउली मोड़ पर एक्सीडेंट, दो घायल; डायल 112 ने अस्पताल में कराया भर्ती
Lahar, Bhind | Oct 22, 2025 लहार के छिवाउली मोड पर आज बुधवार के रोज शाम 4:00 एक्सीडेंट हो गया जिसमें दो लोग घायल हो गए जिन दो लोगों में एक महिला और एक पुरुष है स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुंची डायल 112 ने दोनों घायलों को लहार सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों के द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है डायल 112 के स्टाप का यह सराहनी कार्य रहा है