मोहनपुर: मोहनपुर में लालू-राबड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच रोमांचक रहा, 16 ओवर में 157 रन का लक्ष्य बना
मोहनपुर के जीएमआरडी कॉलेज खेल मैदान में रविवार को लालू-राबड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला गया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्राणपुर की टीम ने 16 ओवर में 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान सुनील ने 48 रन बनाए, जबकि मुकेश ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वकाडा ने दो विकेट खोकर आसान जीत दर्ज की।