खैरथल में किसानों ने जल संरक्षण का नया तरीका अपनाया, 35 फॉर्म बोर्ड तैयार, रवि सीजन में 700 बीघा में होगी सिंचाई
खैरथल में फसल सिंचाई में नया प्रयोग किया गया है। किसानों ने वर्षा जल इकट्ठा करने के लिए फॉर्म को अपनाते हुए मात्र 2 महीने में 35 फार्म पौंड तैयार कर दिए हैं। विजय सिंह ने सोमवार दोपहर 12:00 बजे बताया कि मई जून के दौरान किसानों को गांव गांव जाकर फॉर्म पौंड बनाने के लिए प्रेरित किया गया था इसके बाद किसानों ने बारिश का पानी संचित करने के लिए तरीका अपनाया।