कानपुर: गोल चौराहे पर नवी की छात्रा ने रेलवे पटरी पर गर्दन रखकर ट्रेन से कटकर दी जान, शव दो टुकड़ों में बटा
गोल चौराहे पर नवीं की छात्रा संस्कृति आनंद ने रेलवे ट्रैक पर सर रखकर ट्रेन से कटकर जान दे दी।पिता मुकुल आनंद ने सोमवार शाम 6 बजे बताया कि उनकी बेटी ओंकारेश्वर स्कूल में पढ़ती थी।टीचर ने बेवजह की बात पर डांट दिया था जिसकी वजह से उनकी बेटी ने कदम उठा लिया।मां अपनी बेटी का शव दो टुकड़ों में देखकर बेसुध हो गई।थाना प्रभारी ने बताया आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।