नौतनवा: सोनौली में छठ घाटों पर विधायक और चेयरमैन ने किया छठ माता का पूजन
नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने सोमवार को 5 बजे सोनौली क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचे। श्रद्धापूर्वक छठी मैया की आरती की और पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इसके बाद विधायक ने व्रती महिलाओं से आशीर्वाद लिया और पूरे घाट का भ्रमण किया। इसी क्रम में सोनौली नगर पंचायत के चंचाई माता मंदिर तथा श्यामकाट नदी घाट पर पूजन किया।