गया टाउन सीडी ब्लॉक: भारत की प्रथम पीएम इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान का सीना चीर दिया था: विजय कुमार मिट्ठू
भारत की प्रथम लौह महिला पीएम इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान का सीना चीरकर सबक सिखाने का काम किया था।यह बातें आज दिनांक 30 अक्टूबर गुरुवार की दोपहर 3 बजे महान स्वतंत्रता सेनानी भारत-रत्न देश के प्रथम लौह महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 41 वीं शहादत दिवस पर गयाजी शहर में दुखहरणी मंदिर के समीप कांग्रेस नेता विजय कुमार मिट्ठू ने दी है।