अरनोद: भैंसों की नाल पर नवीन पुलिया निर्माण की मांग, समाधान न होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, दलोट में सोपा ज्ञापन
ग्राम भैंसों की नाल के निवासियों ने सोमवार को दलोट में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि ग्राम भैंसों की नाल पर नवीन पुलिया निर्माण की स्वीकृति देने की मांग की। यह नाल ग्राम पंचायत लोहार खाली, तहसील दलोट, जिला प्रतापगढ़ से होकर गुजरती है और मध्यप्रदेश की सीमा तक जाती है।