सहदेई बुजुर्ग: सुलतानपुर में छठ घाट बनाते समय दर्दनाक हादसा, गंगा में डूबकर 14 वर्षीय किशोर की मौत
सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में शनिवार को छठ घाट बनाने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया।गंगा नदी में डूबने से 14 वर्षीय किशोर अनंत कुमार की मौत हो गई।मृतक सुल्तानपुर वार्ड संख्या 4 निवासी धर्मराज पासवान का पुत्र था। घटना के संबंध में बताया गया कि छठ पूजा की तैयारी को लेकर कुछ किशोर घाट की सफाई और निर्माण कार्य में जुटे थे।