राष्ट्रीय नवभारत साक्षरता मिशन के तहत छछूंदरा और करांटी ग्राम में कला जत्था कार्यक्रम ब्लॉक साक्षरता प्रभारी के सानिध्य में बुधवार शाम 5 बजे तक आयोजित किया।कार्यक्रम में कठपुतलियाँ के माध्यम से निरक्षर व्यक्तियों को कार्यक्रम से जुड़कर साक्षर होने के लिए प्रेरित किया।जिसका उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता बढाना,देश के हर नागरिक को शिक्षित और सशक्त बनाना है।