बबराला थाना क्षेत्र के गांव चमरपुरा निवासी सर्वेश देवी ने मंगलवार शाम करीब 6 बजे थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक वर्ष पहले अपने फौजी पति गिर्राज सिंह के कहने पर गांव के ही कमल सिंह को 5 लाख रुपए उधार दे दिए थे। आरोप है कि अब कमल सिंह से रुपए वापस मांगे तो आरोपित महिला व उसके बेटे को अगवा कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।