कटंगी: पथरापेठ और कन्हड़गांव के बीच बाघ ने एक शख्स पर किया जानलेवा हमला, घायल शख्स नागपुर रेफर
वन परिक्षेत्र कटंगी के अंबेझरी गांव के जंगल में वन्य प्राणी रेस्क्यू स्क्वायड और चिकित्सकों की टीम हाथी दल की मदद से वन्य प्राणी बाघ की तलाश में जुटी हुई है। इस बीच शुक्रवार को अंबेझरी गांव के ही पथरापेठ और कन्हड़गांव के बीच नाले के पास बाघ ने मवेशी चरा रहे शख्स खेमा पिता पांडुरंग नाने पर प्राण घातक हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया है। नागपुर रेफर किया गया।