जलालाबाद: गांव चौरसिया में बिजली की चिंगारी से पुआल के ढेर में लगी आग, हजारों का सामान जलकर हुआ राख
जलालाबाद तहसील के चौरसिया गांव में बीती रात बिजली की चिंगारी से भीषण आग लग गई। इस घटना में बठिया (गोबर के उपले), यूकेलिप्टस की लकड़ियां और पुआल के ढेर जलकर राख हो गए। यह सारा सामान सूखे पड़े एक तालाब में रखा हुआ था, जिससे कई ग्रामीणों को हजारों का नुकसान हुआ