MLA चुन्ना सिंह ने सारठ कृषि केंद्र में रविवार शाम 4 बजे 9 किसानों के बीच चलंत सोलर पंप का वितरण किया। बताया कि किसान समृद्धि योजना के तहत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन आत्मा देवघर द्वारा 90 फीसदी अनुदान पर राज्य सरकार किसानों को पटवन सुविधा के लिए चलंत सोलर पंप दे रही है। कहा सोलर पंप उपयोगी है, किसान पटवन भी कर सकता है और घरेलू उपकरण के लिए भी लाभ ले सकता है।