द्वारका: जनकपुरी: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता का उत्सव, यमुना जल से देश की नदियों को जोड़ा
मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली में “सरदार @150” अभियान के तहत सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती का भव्य आयोजन किया। इस खास अवसर पर “जल संगम से जन संगम – एकता का उत्सव” कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में सैकड़ों लोग एकजुट हुए और सरदार पटेल जी के अखंड भारत के सपने को सलाम किया।