सुल्तानपुर: गाभड़िया क्रासिंग पर रेलवे क्रासिंग पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आया, हुई दर्दनाक मौत
सुल्तानपुर जिले के लखनऊ नाका इलाके में स्थित गाभड़िया रेलवे क्रासिंग पर आज रविवार की दोपहर 12 बजे उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब क्रासिंग को पार कर रहा एक युवक बेगमपुरा ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार घोसियाना पलटू का पुरवा निवासी झांगुरी उर्फ हामिद उल्ला का 35 वर्षीय पुत्र इकबाल अहमद अपने घर से पैदल लखनऊ नाका की