सतपुली: भारी बारिश के चलते सतपुली की रामलीला का मंचन नहीं हो सका, कमेटी ने आरती कर मंचन स्थगित किया, आज 6:00 बजे
4 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक सतपुली की प्रसिद्ध रामलीला आज बारिश के चलते नहीं हो सकी कमेटी निर्णय लिया कल पुनः फिर से शुरू की जाएगी रामलीला का मंचन कमेटी के पदाधिकारी ने आरती कर रामलीला के मंचन को किया स्थगित भारी बारिश के चलते दर्शन भी हुए मायूस क्योंकि सतपुली की रामलीला में लगातार आसपास के ग्रामीण तथा सतपुलीनगर पंचायत की रहती है भारी भीड़ जिसे देखने के लिए।