लालबर्रा: अत्यधिक वर्षा से बल्हारपुर बाबूल तालाब की पाल धंसी, सरपंच ने कराई मरम्मत, अतिक्रमण से क्षेत्रफल घटने पर जताई चिंता
नगर से 6 किमी दूर ग्राम पंचायत बल्हारपुर स्थित बाबूल तालाब की पार सोमवार शाम भारी वर्षा से धंस गई। सूचना पर सरपंच सेवन काटेकर तत्काल मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से मिट्टी डालकर वेस्टवियर का कटाव रोका। मंगलवार को शाम करीब 7:30 बजे सरपंच ने बताया कि वर्षों से एरीकेशन विभाग मरम्मत नहीं कर रहा, जिससे हर साल पार टूटने का खतरा बना रहता है।