चाचौड़ा: बीनागंज स्वास्थ्य केंद्र में मरीज अटेंडरों से दवा मांगने पर चार डॉक्टरों को नोटिस जारी, जवाब मांगा
Chachaura, Guna | Sep 16, 2025 चाचौड़ा के बीनागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 13 सितंबर को एक बेड पर दो-दो मरीज देखे गए थे। मरीज और अटेंडर ने डॉक्टर और स्टाफ पर कमीशन के चक्कर में मेडिकल से दवाई मनाने के आरोप लगाए थे। खबर का असर हुआ 16 सितंबर को बीएमओ RK पुष्पक ने बताया, 4 डॉक्टरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, कार्यवाही होगी। 10 बेड के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा है।