पीलीबंगा: MOD नहर पुलिया रोही हांसलिया से एक आरोपी अवैध देशी शराब के पव्वे छोड़कर फरार हो गया
MOD नहर पुलिया रोही हांसलिया से एक आरोपी अवैध देशी शराब के पव्वे छोड़कर फरान हो गया। पुलिस ने आज सोमवार को जानकारी देते हुए बताया की धर्मपाल ASI ने मय टीम अभी देसी शराब के 34 पव्वे में बरामद किए। आरोपी जनरल सिंह जो की अवैध देशी शराब की पव्वे छोड़कर फरार हो गया। गोलूवाला पुलिस मामले की जांच कर रही है।