सरकाघाट: लोअर बाजार सरकाघाट में दुकानों में घुसा पानी
बीती रात को हुई भारी बारिश ने सरकाघाट के लोअर बाजार में तबाही मचाई है ।एनएच का पानी सड़क पर खड्ड सा बहा जिस कारण दर्जन भर दुकानों में पानी घुस गया और व्यापारियों लाखों का नुकसान भी हुआ है सबसे अधिकतर हरियाणा हैंडलूम को सबसे ज्यादा क्षति पहुंची है। मंगलवार दोपहर 3 बजे नगर परिषद अध्यक्ष चेयरमैन कश्मीर ने बताया कि नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत करवा दिया है।