खातेगांव: भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का अनशन तीसरे दिन भी जारी
रविवार रात 8:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय कृषि एवम किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र अंतर्गत देवास जिले के ग्राम कलवार में इंदौर बुधनी रेल लाइन परियोजना में उपजाऊ भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का अनशन तीसरे दिन भी जारी है।अनशन करने वाले किसान रवि मीणा, मुंशी पठान, रामहेत सीरा,भूरू पठान, लेखराज झाला, संतोष छानवाल हैं