निम्बाहेड़ा: कल्याण लोक में तुलसी-शालीग्राम विवाह में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा
निंबाहेड़ा में देवोत्थापन एकादशी के पावन अवसर पर श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ की ओर से कल्याण लोक में प्रथम तुलसी-शालीग्राम विवाह का भव्य आयोजन हुआ। सुबह मालवीय ढोल और बैंड की मधुर धुनों के साथ शालीग्राम जी की बारात निकली, जिसका नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वेदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह की सभी रस्में संपन्न हुईं।