मल्हारगढ़: नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के पिरगुराड़िया फंटे के पास सड़क किनारे खेत में मिली अज्ञात मोटरसाइकिल
नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिरगुराड़िया फंटे के समीप पिरगुराड़िया सडक के किनारे एक खेत मे अज्ञात मोटर सायक़ल मिली है जिसको झाड़ियों मे छुपा रखा था जिसकी सूचना मिलते ही नारायणगढ़ पुलिस की 112 मोके पर पहुंची और गाड़ी को जप्त कर लिया है..। प्राथमिक जानकारी अनुसार टी वी एस स्पोर्ट गाड़ी है जिसको बुरी तरह से तोड़ा गया है और उसके नंबर प्लेट के अलावा चेचिश नंबर भी बु