सिकंदरपुर: खेजुरी के समीप बाइक से जा रहे युवक के सामने अचानक एक लड़की आ गई, जिससे बाइक असंतुलित होकर पलटी और युवक घायल हो गया
खेजुरी के समीप बाइक से जा रहे हैं युवक के सामने अचानक एक लड़की के आ जाने से बाइक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कुकुरहा गांव निवासी आशुतोष उम्र 35 वर्ष पुत्र छेदीलाल अपने गांव से सिसोटार किसी काम से जा रहे थे कि अचानक खेजुरी के समीप घटना घटित हुई।