मेदिनीनगर (डालटनगंज): दुबियाखाड़ में केमिकल से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, झुलसकर चालक की मौत
पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के दुबियाखाड़ में नेशनल हाइवे 39 पर शनिवार अहले सुबह अनियंत्रित होकर एक केमिकल ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। केमिकल गिर जाने से ड्राइवर झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हासदे के बाद उसके पैर हाथ को भी नुकसान हुआ। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।