विजयीपुर: मुसहरी बाजार में नशा मुक्ति व संविधान दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई, स्कूली शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल हुए
विजयीपुर प्रखंड के मुशहरी बाजार में बुधवार की सुबह करीब 9:00 नशा मुक्ति दिवस एवं संविधान दिवस के अवसर पर राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर पूरे क्षेत्र में जागरूकता का संदेश फैलाया। रैली का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे से मुक्त करना परिवार को स्वस्थ रखना और आर्थिक तंगी से बचाना था। जिसका नेतृत्व प्रधानाध्यापक कर रहे थे।