हनुमानगढ़: न्यायालय के आदेश पर बेदखली वारंट की कार्रवाई, सहायक दल ने चक 24 एस.एस.डब्ल्यू में पहुँचकर भूमि की नापजोख कर दिलाया कब्जा
अपर जिला न्यायाधीश संख्या–1, हनुमानगढ़ के आदेश पर गुरूवार को सहायक नाजिर सुधीर दाधीच अपनी टीम के साथ चक 24 एस.एस.डब्ल्यू पहुँचे, जहां डिक्रीधारक ताराचंद पुत्र भजनाराम की ओर से भूमि कब्जा दिलाए जाने संबंधी बेदखली वारंट की कार्रवाई की गई। ज्ञात रहे कि उक्त पूरे प्रकरण की पैरवी अधिवक्ता संदीप टक्कर द्वारा की गई और पीड़ित को न्याय दिलवाया गया।