जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलहनियां पंचायत के बंगलाकोल गांव मेंसोमवार की अहले सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान 32 वर्षीय मुजम्मिल के रूप में हुई है।मुजम्मिल सदर थाना क्षेत्र के मोरबल्ला गांव का रहने वाला था और वर्तमान में अपने ससुराल मजगामा गांव में रहकर मजदूरी करता था।