सागर नगर: सानौधा थाना क्षेत्र अंतर्गत #पशु तस्करों को सानोधा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के आपचंद के जंगल में देर रात्रि में आपचदं कोटवार प्रहलाद राय की सूचना पर सानौधा पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से घेराबदीं कर दो पशु तस्करो को वाहन सहित आठ भैसों सहित किया गिरफ्तार।वही सानौधा पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ अपराध क्रमांक 70/24 धारा 379,511 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है