बौंली: सांचौली टिगरिया ग्रेवल पर डामरीकरण का दस माह से इंतजार, स्थानीय निवासी और वाहन चालक परेशान
ग्राम पंचायत सांचोली से टिगरिया को जोड़ने वाला ग्रेवल मार्ग विगत दस माह से डामरीकरण की राह देख रहा है। यहां सड़क पर फैली गिट्टियां एवं मिट्टियां राहगीरों के लिए मौत का सौदागर बनी हुई है। जगह-जगह उखड़ी गिट्टिया एवं धूल से दुपहिया एवं चौपहिया वाहन चालक बेहद परेशान हैं। स्थानीय निवासी कालूराम मीणा, मुनेश सांगला, भवानी सांचोली, सचिन घुणावत एवं रामकेश मीणा ने बता