शिकारपुर: पहासू थाना क्षेत्र के सावितगढ़ मिल के पास टेंपो और बस की आमने-सामने भिड़ंत, बच्चे, महिला व युवक सहित 5 लोग घायल
पहासू थाना क्षेत्र के सावितगढ़ मिल के पास टेंपो और बस की आमने-सामने की भिड़ंत, बच्चे महिला व युवक सहित पांच लोग गंभीर घायल,टेंपो में सवार टेंपो चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से हुए घायल टेंपो में बताई जा रहे हैं करीब आठ लोग सवार।स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से पहासू के सीएचसी अस्पताल में कराया भर्ती।